CRPF GD Constable Recruitment 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने खेल कोटा के तहत ग्रुप सी में 169 कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी सुबह 9 बजे से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी दोपहर 12 बजे तक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ये भर्तियां "अस्थायी आधार पर (स्थायी किए जाने की संभावना) होंगी। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें।

CRPF Constable GD Recruitment 2024: पदों का विवरण
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती अभियान खेल कोटा के तहत 169 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आयु सीमा
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 फरवरी 2024 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, महिलाओं और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। यानी इन उम्मीदवारों को किसी प्रकार की आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को मंथली सैलरी के रूप में 21,7OO रुपये से लेकर 69,1OO तक मिलेगी। अन्य जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

CRPF Constable GD Recruitment 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया सिंपल है। इच्छुक उम्मीदवार केवल सीआरपीएफ भर्ती वेबसाइट recruitment.crpf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

CRPF Constable GD Recruitment 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।