MPESB Supervisor Recruitment: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 600 पर्यवेक्षक (Supervisor) पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं, और अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है। उम्मीदवारों को आवेदन में बदलाव करने की सुविधा 9 से 28 जनवरी 2025 तक मिलेगी। परीक्षा 28 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में मध्य प्रदेश में कम से कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया:

  1. ऑनलाइन परीक्षा: उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेना होगा।
  2. मेरिट लिस्ट: परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी।

आवेदन शुल्क:
जनरल/ओबीसी: 500 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला: 250 रुपए

वेतनमान 
चयनित उम्मीदवारों को 25,300 रुपए से 80,500 तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जो उनके अनुभव और पद के अनुसार होगा।

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, "भर्ती से संबंधित रिक्तियों" के अनुभाग पर जाएं।
  • नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में Application सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।