Madhya Pradesh Government Jobs: मध्यप्रदेश में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य में एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। यह भर्ती पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जरिए की जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कहा है कि एक लाख पदों पर भर्ती के लिए एमपीपीएससी और कर्मचारी चयन मंडल को रिक्वायरमेंट भेज दी गई है। सीएम के फैसले के तहत विभागों ने भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजने का काम तेज कर दिया है। जल्द ही विज्ञापन निकाले जाने की तैयारी है।

और भी पढ़ें:- एमपी में सरकारी नौकरी का मौका: 2.50 लाख भर्तियां जल्द होंगी शुरू; देखें नया सर्कुलर

24 दिसंबर से शुरू होगी ऊर्जा विभाग में भर्ती
ऊर्जा विभाग ने एमपी ऑनलाइन के जरिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 रिक्त पदों के लिए मंगलवार को विज्ञापन भी जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन 24 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 23 जनवरी 2025 तक किए जा सकते हैं। 

शिक्षा विभाग में 35,357 पद में होगी भर्ती
शिक्षा क्षेत्र में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्कूल शिक्षा विभाग में 24,614 रिक्त पदों समेत उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में कुल 35,357 पद जल्द भरे जाएंगे।

और भी पढ़ें:- Jobs Alert: इस राज्य में निकली 100000 नई सरकारी नौकरियां; जानें किस विभाग में कितनी वैकेंसी

55 हजार से ज्यादा पदों पर प्रक्रिया तेज
राज्य सरकार ने 55,410 खाली पदों की पहचान की है। इनमें से 18,388 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव एमपीपीएससी और कर्मचारी चयन मंडल को भेज दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 3675 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पहले से चल रही है।  

कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला 
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग दिसंबर 2024 तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। विभागों को रिक्त पदों की जानकारी साझा करने और प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।  

किन विभागों में हैं सबसे ज्यादा पद?

  • स्कूल शिक्षा विभाग: 24,614 पद
  • उच्च शिक्षा विभाग: 6,407 पद
  • कनीकी शिक्षा और कौशल विकास: 4,336 पद
  • वन विभाग: 4,088 पद

भर्ती प्रक्रिया की निगरानी
मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश दिए गए हैं कि वे सभी विभागों से रिपोर्ट मांगें और भर्ती से संबंधित डेटा पोर्टल पर अपलोड करें।