Sarkari Naukri 2024: मंत्रालय में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी जानकारी सामने आई है। हाल ही में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग (CCRT) ने ग्रुप बी और सी के ढेरों पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए सीसीआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ccrtindia.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2024 तक इस वैकेंसी में फॉर्म भर सकते हैं।

CCRT Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स
सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग की इस भर्ती के जरिए अकाउंटस ऑफिसर, कॉपी एडिटर, वीडियो एडिटर, हिन्दी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। 

पद का नाम वैकेंसी
अकाउंट्स ऑफिसर 04
कॉपी एडिटर (हिन्दी/ इंग्लिश) 02
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर एंड को-ओर्डिनेटर 02
डाटा एंट्री ऑपरेटर 02
अकाउंट क्लर्क 02
वीडियो एडिटर 01
डॉक्यूमेंटेशन असिस्टेंट 01
हिन्दी ट्रांसलेटर 01
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 01
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) 06
कुल 22

ये भी पढें: RRB Technician Recruitment: अब 2 अक्टूबर तक कर सकेंगे आरआरबी तकनीशियन के लिए आवेदन, जानें लेटेस्ट अपडेट

योग्यता
सीसीआरटी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से 12वीं/ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा/फिल्म एडिटिंग में डिग्री/मास्टर्स आदि की डिग्री होनी चाहिए। डाटा एंट्री ऑपरेटर और एलडीसी क्लर्क के लिए अभ्यर्थियों की इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। पदानुसार योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। 

एज लिमिट और सैलरी
संस्कृति मंत्रालय की ग्रुप बी और ग्रुप सी के इन पदों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 28 अक्टूबर 2024 को 30/35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं चयन के बाद उम्मीदवारों को पे लेवल 2,4,6 और 7 के मुताबिक प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी सांस्कृति स्त्रोत एंव प्रशिक्षण केन्द्र की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।