HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 200 पदों पर भर्ती निकाली है। खास बात ये है कि ये भर्ती इंटरव्यू के आधार पर होगी, जिसका आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा। वहीं इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इंटरव्यू की तिथियां
एचएएल भर्ती में उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार सूचना में दिये गये दस्तावेज के साथ इन तिथियों पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना होगा। जहां पर इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, डीजल मेकेनिक, फिटर, पेंटर, प्लंबर पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 20 मई को आयोजित है। वहीं मोटर वाहन मेकेनिक, कोपा, इलेक्ट्रीशियन ड्राफ्ट्समैन, मेकेनिकल पदों के लिए 21 मई और मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन, एसी एवं टर्नर पदों के लिए इंटरव्यू 22 मई को आयोजित है।

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीवारों को एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल की होनी चाहिए।

इंटरव्यू का पता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सुबह 9 बजे ऑडिटोरियम, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के पीछे, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एवियॉनिक्स डिविजन, बालानगर, हैदराबाद, 500042 पहुंचना होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक- 55 पद
  • कोपा- 55 पद
  • फिटर- 35 पद
  • इलेक्ट्रीशियन- 25 पद
  • मशीनिस्ट- 8 पद
  • टर्नर- 6 पद
  • पेंटर- 5 पद
  • वेल्डर- 3 पद
  • रेफ्रिजरेशन एवं एसी- 2 पद
  • प्लमर- 2 पद
  • डीजल मेकेनिक- 1 पद
  • मोटर वाहन मेकेनिक- 1 पद
  • ड्राफ्ट्समैन-सिविल- 1 पद
  • ड्राफ्ट्समैन-मेकेनिकल- 1 पद

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाएं।
  • यहां पर दिख रहे एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • फिर नई पेज पर फॉर्म ओपन होगा।
  • यहां पर मांगी गई सभी जानकारी भर दें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • भरे गए फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।