HP TET November 2024 Registration: हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने एचपी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP TET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, अभ्यर्थी JBT TET, Shastri TET, TGT (नॉन-मेडिकल) TET, Language Teacher TET, TGT (आर्ट्स) टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी, पंजाबी टीईटी और Urdu TET के लिए Online आवेदन कर सकते हैं।
जानें लास्ट डेट
इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर, 2024 तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HP TET नवंबर 2024 सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार 21 अक्टूबर, 2024 तक लेट फीस जमा कर भी आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश पत्र परीक्षा से लगभग 4 दिन पहले जारी होंगे।
आवेदन शुल्क
इस पद के लिए SC, ST, OBC को 700 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही सामान्य वर्ग को 1200 रुपये फीस जमा करना होगा। विलंब से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे।
एग्जाम डेट
बता दें, यह परीक्षा 15 नवंबर से 26 नवंबर तक होगी। एग्जाम दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट-hpbose.org पर जाएं।
- होम पेज पर 'New Registration' लिंक पर Click करें।
- अब मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट करें।
- आपको application number और पासवर्ड मिलेगा,अब लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म को भर दें।
- सही साइज में डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
- डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।