Sarkari Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ प्रीलिम्स एग्जाम स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है। आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट (IBPS PO Prelims Scorecard Link) पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह स्कोरकार्ड 27 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि निर्धारित तिथि के भीतर अपना कार्ड डाउनलोड कर लें, क्योंकि अगर कैंडिडेट्स ऐसा नहीं करते हैं तो फिर अंतिम तिथि बीतने के बाद संबंधित लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा।
इन तारीखों में आयोजित हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 19 और 20 अक्टूबर, 2024 को हुआ था। प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम 21 नवंबर, 2024 को घोषित किए गए थे। वहीं, अब स्कोर कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिसे कैंडिडेट्स पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें... CGPSC- 2023 : साक्षात्कार के नतीजे आज होंगे जारी
स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2024 के लिंक का पता लगाएं और उस पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। अब विवरण जमा करने के बाद, स्कोरकार्ड प्रदर्शित किया जाएगा। अब स्कोरकार्ड की जांच करें और फ़ाइल डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी सहेजें।
30 नवंबर को होगी आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा
पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी कि मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर, 2024 को आयोजित होगी। मेन एग्जाम के लिए कॉल लेटर 23 नवंबर, 2024 को उपलब्ध करा दिए गए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रिलीज किए जाएंगे।
परीक्षार्थी एक बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र के साथ-साथ वे एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर जाएं। परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ-साथ पहचान पत्र की भी जरूरत होगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।