IBPS Clerk Bharti 2024: बैंकिंग कार्मिक संस्थान (IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2024 आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी संस्थान ने नोटिफिकेशन जारी कर दी। अब उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 28 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें, पहले Apply करने की आखरी तारीख 21 जुलाई थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। 

इन बैंकों में होगी भर्ती 
देश भर के 11 अलग-अलग बैंकों में क्लर्क के कुल 6148 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक,बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है। 

ये अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई 
कलर्क पदों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके लिए उम्र 1 जुलाई 2024 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक तय की गई है। आवेदन की जन्म तिथि 2 जुलाई 1996 और 1 जुलाई 2004 के बीच रखी गई है। योग्यता और उम्र सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल साइड पर  जाकर नोटिफिकेशन को चेक करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद क्लर्क भर्ती आवेदन लिंक पर जाकर क्लिक कर दें। 
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और Apply करें। 
  • इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस जमा करें। 
  • अब क्रॉस चेक कर सबमिट करें।