Indian Bank Apprentice Admit Card: इंडियन बैंक ने अपरेंटिस पद के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एग्जाम 28 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/डीओबी के साथ लॉग इन करके Indian Bank Apprentice के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

पदों की संख्या
बता दें, कुल 1500 खाली पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इंडियन बैंक अपरेंटिस ऑनलाइन परीक्षा 28 सितंबर 2024 को तय की गई है। जिन उम्मीदवारों ने जुलाई 2024 में इसके लिए आवेदन किया था, उन्हें अब परीक्षा के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है।

परीक्षा पैटर्न
इंडियन बैंक देश भर में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर अपरेंटिस ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है। ऑनलाइन परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एप्टीट्यूड और कंप्यूटर नॉलेज, जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस और जनरल इंग्लिश से संबंधित विषय को शामिल किया गया हैं।  

एग्जाम में कुल 100 अंकों के लिए 100 वस्तुनिष्ठ होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन को पूरा करने के लिए 15 मिनट का टाइम दिया जाएगा। गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिया जाएगा।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.inindianbank.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर नीचे स्क्रॉल कर दें और पेज के नीचे की ओर दिखाई देने वाले Career Options पर क्लिक करें।
  • अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है "Click here to download call letter for online examination।"
  • स्क्रीन पर एक नया login portal दिखाई देता है,
  • लॉगिन विवरण अर्थात Registration Number/Roll Number और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज करें।
  • चित्र में दिखाए अनुसार Captcha code भरें और लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
  • Indian Bank Apprentice Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • जरूरत के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।