Indian Navy BTech 2024: भारतीय नौसेना की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कार्यकारी और तकनीकी शाखा के लिए 10+2 (बीटेक) अभ्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हो रही। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवदेन पत्र जमा करने की आखरी तिथि 20 जनवरी, 2024 है।

भारतीय नौसेना बीटेक 2024 खाली पद
भारतीय नौसेना बीटेक भर्ती के लिए 35 कार्यकारी पद भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार इन रिक्तयों के लिए आवदेन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2007 के बीच रखा गया है।

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा (10+2 पैटर्न) या इसके समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित उत्तीर्ण होना चाहिए।
कम से कम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी में (या तो दसवीं कक्षा या बारहवीं कक्षा में) उत्तीर्ण होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया
नौसेना मुख्यालय के पास JEE (मेन) ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) - 2023 के आधार पर एसएसबी के लिए आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कट-ऑफ तय करने का अधिकार सुरक्षित है। सभी उम्मीदवारों को अपनी रैंक के अनुसार आवेदन करना होगा। आवेदन में सामान्य रैंक सूची (सीआरएल)। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एसएसबी साक्षात्कार होंगे। यह मार्च से बैंगलोर,भोपाल,कोलकाता,विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा।