ITBP Recruitment 2024 :  भारत-तिब्बत सीमा बल (ITBP) ने सब-इंस्पेक्टर (टेलिकम्युनिकेशन), हेड कांस्टेबल, और कांस्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbppolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल  526 पद पर भर्ती की जाएगी। जिसमें
सब-इंस्पेक्टर (SI) के 92, हेड कांस्टेबल: 383, कांस्टेबल: 51 पदों को भरा जाएगा। 

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
सब-इंस्पेक्टर: 78
हेड कांस्टेबल: 325
कांस्टेबल: 44

महिला उम्मीदवारों के लिए:
सब-इंस्पेक्टर: 14
हेड कांस्टेबल: 58
कांस्टेबल: 7

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
सब-इंस्पेक्टर (टेलिकम्युनिकेशन) होना आवश्यक है, या B.Sc/बीटेक/बीसीए हो, वहीं, आयु सीमा: 20 से 25 वर्ष तय की गई है। हेड कांस्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) के लिए पीसीएम के साथ 12वीं पास/आईटीआई/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अनिवार्य है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आवश्यक होगी।

वेतन:

  1. सब-इंस्पेक्टर: 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह
  2. हेड कांस्टेबल: 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह
  3. कांस्टेबल: 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह

आवेदन शुल्क

  1. सब-इंस्पेक्टर: 200 रुपये
  2. हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल: 100 रुपये
  3. महिला, एससी, एसटी, और एक्स-सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट: recruitment.itbppolice.nic.in  पर जाएं
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अकाउंट लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।