Sarkari Naukari: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड हाईकोर्ट में काम करने का मौका मिल सकता है। बता दें, झारखंड हाईकोर्ट में क्लर्क के 410 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार झारखंड हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 10 अप्रैल से 9 मई के बीच आवेदन कर सकेंगे। 

आयु सीमा 
झारखंड हाईकोर्ट में क्लर्क पद के आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्यूटर नॉलेज जरूरी है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आयुसीमा 27 से 40 साल के बीच तय की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट रहेगी। 

सैलरी 
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को 25500 - 81100 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। 

फीस 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, बीसी 1, बीसी 2 और ईडब्ल्यूएस को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, sc, st को 125 रुपए फार्म के लिए जमा करना होगा। पीडब्ल्यूडी के लिए कोई शुल्क नहीं दिया जाएगा।  

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं।
इसके बाद वेब के होमपेज पर भर्ती सेक्शन पर जाकर क्लिक करें।
अब असिस्टेंट/ क्लर्क भर्ती 2024″ लिंक पर जाकर क्लिक करें।
यहां पर मांगी गई जानकारी भरें।
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर फोटो कॉपी अपलोड कर दें। 
आखरी में फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें।