KRCL Recruitment 2024: रेलवे ने कई विभागों में भर्ती करने जा रहा है, इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से टेक्नीशियन, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट लोको पायलट, गुड्स ट्रेन मैनेजर समेत और भी कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने कुल 190 पदों पर निकाली हैं, जिसके लिए योग्य उम्मीदवार कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर ऑनलाइन Apply कर सकते हैं। आवेदन 16 सितंबर से शुरू होंगे उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।  

कुल पदों की संख्या 
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के 5 पदों, टेक्नीशियन I और II के 15 पदों और असिस्टेंट लोको पायलट के 15 पदों पर भर्तियां की जाएगी, जबकि सिविल डिपार्टमेंट में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के 5 पद और ट्रैक मेंटेनर के 35 पदों पर भर्तियां होंगी। 

इसके अलावा मैकेनिकल में टेक्नीशियन I और II के 20 पद पर भर्ती की जाएगी। ऑपरेटिंग विभाग में स्टेशन मास्टर के 10 पद, गुड्स ट्रेन मैनेजर के 5 पद और प्वाइंट्स मैन के 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में ईएसटीएम-III के 15 पदों और कमर्शियल डिपार्टमेंट में कमर्शियल सुपरवाइजर के 5 पदों पर भर्तियां होंगी। 

ये भी पढ़ें- ITBP में 819 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें लास्ट डेट

आयु सीमा 
इंडियन रेलवे में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2024 को कम से कम 18 साल और 36 वर्ष तय की गई है।  कोविड महामारी की वजह से उम्र सीमा पार कर चुके उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क 
इंडियन रेलवे में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों  को प्रत्येक परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क 885 रुपए शुल्क देना होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट konkanrailway.com पर जाना होगा। 
  • होमपेज परKonkan Railway Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद जरूरी भर कर अपना आवेदन भरें। 
  • अब आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें। 
  • अंत में एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।