Loco Pilot Recruitment 2024: भारतीय रेलवे ने बंपर भर्ती करने जा रहा है। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें सहायक लोको पायलट (ALP) के 5696 पदों पर भर्ती की होगी। इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2024 रखी गई है। इसके लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही संबंधित ब्रांच में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा का होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2024 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट रहेगी। 

आवेदन शुल्क 
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, SC, ST, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
अब आवेदन करें। 
मांगे गए सभी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
 शुल्क जमा कर प्रिंट रख लें। 

चयन प्रक्रिया
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लोको पायलट पदों के लिए चयन प्रक्रिया को  5 चरण में किया गया है। पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1) होगा। दूसरा चरण (सीबीटी 2), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी), दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और मेडिकल परीक्षा (एमई) देना होगा। इसके लिए एग्जाम का पैटर्न जारी कर दिया गया है।