Government Job: इंडियन आर्म्ड फोर्सेज (शॉर्ट सर्विस कमीशन- SSC 2023-24) ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट exams.nta.ac.in/SSCMNS पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एडमिट कार्ड जनवरी के पहले हफ्ते से
जारी होगा वहीं 14 जनवरी को एग्जाम होंगे।
क्वालिफिकेशन : उम्मीदवारों को इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा। एमएससी नर्सिंग/ बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री का होना आवश्यक है। साथ ही नर्स और मिडवाइफ राज्य नर्सिंग परिषद में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।
फीस
सभी के लिए 900 रुपये फीस तय की गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में भाग लेना होगा। इसमे सफल हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। मेडिकल में पास उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भेजे जाएंगे।
सैलरी
56,100-1,77,500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/SSCMNS पर जाना होगा। इसके बाद फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।