MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (Madhya Pradesh Staff Selection Board) ने Assistant Grade-3, Stenographer, Data Entry Operator के कई पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भर्ती के लिए 16 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

सामान्य श्रेणी के लिए 139 पद
स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के अनुसार भर्ती में कुल 157 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें सामान्य (General) श्रेणी के लिए 139 पद हैं, संविदा भर्ती (Contractual Recruitment) के लिए 10 पद। वहीं SC/ST/OBC वर्ग के लिए 8 पद आरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें: गैर-कार्यकारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास के लिए भी वैकेंसी; ऐसे करें आवेदन

योग्यता और सैलरी
आवेदन करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होना जरुरी है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 56 हजार 100 से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपए तक सैलरी मिलेगी। आवेदन करने की उम्र 18 साल से 45 साल रखी गई है।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है। जिसमें सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और SC, ST, OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखी गई है।

कैसे होगा चयन? 
इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) देनी होगी। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
और शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले मध्य प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ईएसबी प्रोफाइल बनाएं। 
  2. अगर आपने पहले से ही प्रोफाइल बना रखी है तो उसे अपडेट कर लें। 
  3. आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद विंडो में आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट भरें। 
  4. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। आपका आवेदन जमा हो गया।