MPPSC Vacancy: स्वास्थ्य मंत्रालय में नौकरी करने का अच्छा अवसर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। उम्मीदवार मंत्रालय कीआधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। MPPSC के इस भर्ती के माध्यम से कुल 690 पदों पर भर्ती होगी। वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट 4 अगस्त है।

आवेदन फीस
बता दें, एमपीपीएससी में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन का भुगतान करना होगा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए समान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए की फीस जमा करनी होगी। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर), के अलावा शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए फीस में छूट रहेगी। महज 250 रुपए ही देने होंगे। 

योग्यता 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS यानी बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी की डिग्री होना आवश्यक है। इसके बाद ही वह Apply कर सकते हैं। 

आयुसीमा
MPPSC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 40 साल तय की गई है। इससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार आवेदन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे. वहीं ओबीसी और SC/ST उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में कुछ छूट दी गई है। जिसके मुताबिक इस कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवार की उम्र में 3 और 5 साल की अधिकतम छूट रहेगी।