Patna High Court Recruitment : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पटना हाईकोर्ट में PLV (पैरा लीगल वॉलंटियर) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cdnbbsr.s3waas.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
बता दें, 1 मई से दोबारा आवेदन शुरू किया गया है। इससे पहले मार्च में शुरू किया जा चुका है। उम्मीदवार 10 मई को इंटरव्यू दे सकेंगे। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती हो सकेंगे। कुल 350 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा। 

आयु सीमा
इस भर्ती परीक्षा  में योग्य उम्मीदवार की आयुसीमा 18 वर्ष से 25 साल तक तय की गई है। चमनित उम्मीदवारों 15000 रूपया प्रतिमाह दिया जाएगा। 10 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। 

ऐसे करें आवेदन 
उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट cdnbbsr.s3waas.gov.in पर जाना होगा।
यहां आपको पेज नंबर 4 पर आवेदन फॉर्म मिलेगा।
इसे डाउनलोड करके प्रिंट लेकर रख लें।
फॉर्म भर दें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ वेरिफाइड कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर दें।