Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को पशु परिचर रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RSMSSB पशु परिचरक परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। आप चाहें तो इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख सकते हैं।

मेरिट सूची होगी जारी
इसके लिए मेरिट सूची और श्रेणीवार कटऑफ नंबर जल्द ही जारी किया जाएगा। कटऑफ पास करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। सत्यापन के लिए मूल दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी को रिपोर्ट करना है।

6,433 पदों के लिए निकली थी भर्ती
यह परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 17,63,897 आवेदकों ने अप्लाई किया। 10,52,566 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा 6,433 पदों के लिए निकाली गई थी।

RSMSSB पशु परिचर परिणाम 2025: ऐसे करें चेक

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. उम्मीदवार रिजल्ट सेक्शन में क्लिक करें।
  3. होमपेज पर दिख रहे RSMSSB पशु परिचर रिजल्ट 2025 की लिंक पर क्लिक करें।
  4. इस दौरान RSMSSB पशु परिचर परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. आप इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख सकते हैं।