Rajasthan Pashu Paricharak Admit Card: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने पशु परिचारक भर्ती परीक्षा, 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक- वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या (rssb.rajasthan.gov.in) पर जाकर RSSB पशु परिचारक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 5934 पशु परिचारक के खाली पदों को भरा जाएगा।
आवेदन नंबर भरें
बता दें, पशु परिचारक परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
ये भी पढ़ें JKSSB Jobs: एसआई की निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
एग्जाम डेट
इस भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम 1, 2 और 3 दिसंबर, 2024 को तय किया गया है। पेपर दो पालियों में आयोजित होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- अब एडमिट कार्ड टैब ओपन करें।
- इसके बाद पशु परिचर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक पर जाएं।
- अब 'एडमिट कार्ड ' लिंक पर जाकर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रिन पर दिखेगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसकी एक कॉपी लेकर रख लें।