Rajasthan Police Constable Result: राजस्थान पुलिस कास्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2023) का रिजल्ट 3 सितंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
13 और 14 जून को हुई थी CBT परीक्षा
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता/मापतौल (PET/PST) परीक्षा 28 दिसबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी। इसमें सफल रहे कांस्टेबल सामान्य/दूरसंचार/चालक/घुड़सवार/श्वानदल पद के अभ्यर्थियों की 13 जून 2024 से 14 जून 2024 तक आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित हुई थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 3578 पदों पर भर्तियां होनी है।
ये भी पढ़ें: RPSC RAS 2024 का नोटिफिकेशन जारी: 733 पदों पर निकाली भर्ती; इस डेट से करें अप्लाई
कटऑफ मार्क्स के लिए जिला कार्यालय में करना होगा संपर्क
भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सचिन मित्तल (Sachin Mittal) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि चयनित अभ्यार्थी कटऑफ मार्क्स और भर्ती संबंधी अन्य सूचना के लिए जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार देंगे दक्षता परीक्षा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 में सफल उम्मीदवार अब आगे की तैयारी पर ध्यान दें। पुलिस विभाग ने रिजल्ट से जुड़े आधिकारिक नोटिस में बताया है कि परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को जल्द ही दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा रेंज मुख्यालय में जल्द ही आयोजित की जाएगी और इसके लिए अलग से एडमिट कार्ड भी जल्द जारी होंगे।
Rajasthan Police Constable Result ऐसे करें चेक
- सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर आपको 'Recruitment and Results' सेक्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
- इस पेज में भर्ती और परिणाम के दो अलग-अलग सेक्शन होंगे।
- आपको परिणाम वाले सेक्शन में जाकर 'राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 सीबीटी रिजल्ट' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपने जिले या यूनिट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट की PDF फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- इसमें अब आप अपना रोल नंबर, नाम और पिता का नाम चेक करके प्रिंट आउट निकाल लें।