RHC Civil Judge Recruitment 2024: राजस्थान उच्च न्यायालय (RHC) ने सिविल न्यायाधीश संवर्ग में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिट्रेट के पदों पर भर्ती निकली है। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 222 सिविल जज की भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

08 मई तक करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई, 2024 तय की गई है। बता दें, कुल 222 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। इनमें से 87 पद रिजर्व हैं, इस भर्ती के लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
राजस्थान उच्च न्यायालय सिविल जज भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से लॉ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी, 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। 


चयन प्रक्रिया
राजस्थान न्यायिक सेवा 2024 के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरण में होगी।  प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार देने होंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें चयन प्रक्रिया के पहले चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे चरण में प्रवेश दिया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती के लिए  उम्मीदवारों को 1,250 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। यह शुल्क राजस्थान के OBC/EBC उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये तथा SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान 09 मई, 2024 तक किया जा सकता है।