RPSC Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रिसर्च असिस्टेंट के 26 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती मूल्यांकन विभाग के तहत निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 15 अक्टूबर से किए जाएंगे। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा। 

योग्यता-आयु सीमा
अर्थशास्त्र/ समाजशास्त्र/ गणित/कॉमर्स/स्टेटिस्टिक इकोनॉमिक्स एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सेकेंड क्लास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

सैलरी-चयन
रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर चुने गए अभ्यर्थियों को पेमैट्रिक्स लेवल L-11 (ग्रेड पे-4200/-) के मुताबिक नियमानुसार मासिक वेतन दिया जाएगा। चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग/आरक्षित क्रीमी लेयर - 600 रुपये
  • आरक्षित वर्गों, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन- 400 रुपये