RRB ALP 2024 Exam City Slip: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (RRB ALP 2024) भर्ती परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्जी जारी कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी।
परीक्षा इस डेट से होगी शुरू
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा 25 नवंबर, 2024 से शुरू की जाएगी। जो 29 नवंबर तक चलेगी। बता दें, एग्जाम सिटी स्लिप, जो परीक्षा शहर की जानकारी देती है, परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाती है।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 18,799 असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती की जाएगी।
परीक्षण के कईं चरण होंगे
इस भर्ती के चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल किया गया हैं। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 1 और 2 आयोजित की जाएंगी। इसके बाद उम्मीदवारों को document verification (DV) और medical check up से भी गुजरना होगा।
प्रवेश पत्र 4 दिन पहले होंगे जारी
RRB असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा। यह भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे करें डाउनलोड
- ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट पर जाकर "exam city" से लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपना personal details सही से भरें।
- अब परीक्षा शहर की स्लिप डाउनलोड करें
- अंत में यह तय करें कि आपकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी।