RRB ALP Answer Key 2024: भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार अब अपनी उत्तर कुंजी, प्रश्नपत्र, और रेस्पॉन्स चेक कर सकते हैं।
25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच हुई थी परीक्षा
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 19 फरवरी 2024 तक का समय मिला था। इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक हुआ था। अब इस परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है।
कैसे करें ऑब्जेक्शन
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आंसर की चेक करने के बाद ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। आंसर की में ऑब्जेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in के लिंक पर जाएं। इसके लिए 10 दिसंबर 2024 तक का समय मिला है। ऑब्जेक्शन करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
कैसे करें RRB ALP Answer Key 2024 डाउनलोड?
- सबसे पहले RRB की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Railway Recruitment Board RRB Assistant Loco Pilot ALP CEN 01/2024 Download Answer Key के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि से लॉग इन करें।
- आंसर की चेक करने के बाद प्रिंट लेकर रख सकते हैं।