RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से भारतीय रेलवे में विभिन्न नॉन- टेक्निकल लोकप्रिय कैटेगरी (एनटीपीसी) में कुल 11558 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें, आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू की जाएगी। योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2024 तय की गई है। कुल 11558 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा
इस पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, SC और ST को आयुसीमा में छूट दी गई है।
ये भी पढ़े- रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
कुल पदों की संख्या
रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के 990 पद, अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट) के 361 पद, ट्रेन क्लर्क के 72 पद, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के 2022 पद, गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3144 पद, मुख्य वाणिज्य सह टिकट सुपरवाइजर के 1736 पद, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के 732 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1507 पद, स्टेशन मास्टर के 994 पद पर भर्ती की जाएगी।
चयन प्रकिया
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा सीबीटी 1 देना होगा। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा सीबीटी 2 देना होगा। टाइपिंग टेस्ट (कौशल परीक्षण) / एप्टीट्यूड टेस्ट,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।