RRB Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2024 में मिनिस्ट्रीयल और आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से देशभर में कुल 1036 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें शिक्षकों, विधि सहायक, पब्लिक प्रोसीक्यूटर, लाइब्रेरियन, म्यूजिक शिक्षक सहित विभिन्न क्षेत्रों के पद शामिल हैं।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
इस भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी, और अभ्यर्थियों को अपनी आवेदन पत्र 6 फरवरी 2025 तक सबमिट करने होंगे।
कुल खाली पदों की संख्या
- स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) – 187 पद
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) – 338 पद
- चीफ लॉ असिस्टेंट – 54 पद
- पब्लिक प्रोसीक्यूटर – 20 पद
- पीटीआई (इंग्लिश मीडियम) – 18 पद
- साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग) – 3 पद
- जूनियर अनुवादक (हिंदी) – 130 पद
- लाइब्रेरियन – 10 पद
- म्यूजिक शिक्षक (महिला) – 3 पद
- प्राइमरी रेलवे शिक्षक – 188 पद
- लैब असिस्टेंट – 7 पद
- लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट व मेटालर्जिकल) – 12 पद
योग्यता
शिक्षक पदों के लिए बीएड या डीएलएड डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, अन्य पदों के लिए भी विभिन्न शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। पात्रता के लिए नियम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के अनुसार तय होंगे।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- जूनियर इंजीनियर भर्ती की प्रोविजनल आंसर की जल्द होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड