Railway NR Apprentices Result 2024: रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए RRC NR Apprentices Result 2024 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने रेलवे आरआरसी एनआर भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया था और परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने रिजल्ट और मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर देख सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया उत्तर रेलवे के विभिन्न क्लस्टर्स के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 4096 अपरेंटिस पदों पर चयन किया जाएगा।
कुल पदों का विवरण
- लखनऊ क्लस्टर: 1397 पद
- अंबाला क्लस्टर: 914 पद
- मुरादाबाद क्लस्टर: 16 पद
- दिल्ली क्लस्टर: 1137 पद
- फिरोजपुर क्लस्टर: 632 पद
ये भी पढ़ें:- IBPS Clerk Mains Admit Card: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी; ibps.in से तुरंत करें डाउनलोड
RRC NR भर्ती प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 थी। इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवारों ने भाग लिया और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
कैसे होगी चयन प्रक्रिया?
चयन प्रक्रिया के तहत, मैट्रिकुलेशन (10वीं) और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों का औसत निकालकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। दोनों परीक्षाओं को समान महत्व दिया जाएगा। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उम्र के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। यदि उम्र भी समान होती है, तो मैट्रिकुलेशन की परीक्षा पहले पास करने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं।
- हेम पेज पर "Result" सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद "RRC NR Apprentice Result 2024" के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें।