SSC Ex-Cadre Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक्स-कैडर ग्रुप-बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में अकाउंटेंट और अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर होगी। SSC की यह भर्ती प्रक्रिया विभागीय चयन के आधार पर की जाएगी, और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन पदोन्नति के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन उनके अनुभव, योग्यताओं और निर्धारित पात्रता के अनुसार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया विभागीय नियमों के तहत आयोजित की जाएगी।

पात्रता मानदंड

अकाउंटेंट (समूह ‘बी’, गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रालयी)

उम्मीदवार को केंद्रीय सचिवालय लिपिक सेवा (सीएससीएस) के उच्च श्रेणी लिपिक (यूडीसी) के पद पर कम से कम 10 वर्ष की सेवा पूरी करनी होगी। साथ ही, उन्होंने सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान (ISTM) या समकक्ष संस्थान से नकद एवं लेखा कार्य में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
नकद, लेखा और बजट कार्य में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा: 
इन पदों के लिए अधिकतम आयु 56 वर्ष तय की गई है। 

वेतन स्तर
वेतन स्तर 5

  1. 9300 से 34800 रुपए तक वेतन
  2. 4200 रुपए का ग्रेड पे

वेतन स्तर 6

  1. 9300 रुपए से 34800 रुपए तक वेतन
  2. 4600 रुपए का ग्रेड पे

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले SSC ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाएं।
  • संबंधित पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी और दस्तावेज भरें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले सही जानकारी की जांच करें।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।