SSC MTS Result 2024: एसएससी MTS और हवलदार भर्ती 2024 का रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा बहुत जल्द घोषित किया जाएगा। ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा, जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि रिजल्ट के संबंध में उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोई सूचना नहीं दी जाएगी, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को अपनी जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर रखनी होगी।

SSC MTS & Havaldar Exam Result 2024: कब होगा रिजल्ट घोषित?
एसएससी ने 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। अब परीक्षा का परिणाम आने का समय नजदीक है। उम्मीदवारों को रिजल्ट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है, ताकि वे Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) के लिए तैयारी शुरू कर सकें।

और भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती के शारीरिक दक्षता का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक 

रिजल्ट के साथ कटऑफ अंक भी होंगे जारी
जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, SSC MTS Havaldar Cut-Off भी जारी किया जाएगा। यह कटऑफ किसी भी अभ्यर्थी के चयन के लिए एक महत्वपूर्ण मानक होगा। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि कटऑफ अंक प्राप्त करने के बाद ही वे PET/PST के अगले चरण में भाग ले सकेंगे।

शारीरिक परीक्षा (PET/PST) के लिए तैयारियां
SSC MTS PET/PST में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जो CBE (Computer Based Examination) में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे। यदि आप सफल होते हैं, तो आपको Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) की तैयारी करनी होगी। इन परीक्षाओं में पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 15 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 1 किलोमीटर की वॉकिंग 20 मिनट में करनी होगी।

 और भी पढ़ें:- DU Recruitment 2024: डीयू में 130 से अधिक नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SSC MTS भर्ती 2024: कुल कितने पदों पर होगी भर्ती?
एसएससी MTS और हवलदार भर्ती 2024 में कुल 9583 पद हैं, जिसमें से 6144 पद MTS और 3439 पद हवलदार के लिए हैं।

रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

  • SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "Result" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर चेक करें।