UBI Apprentice Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने अप्रेंटिस पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्ती पूरे देश में आयोजित की जाएगी। अप्रेंटिसशिप एक साल तक की होगी। जिसमें पूरे भारत में पोस्टिंग होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस के कुल 500 पदों को भरा जाएगा।

योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री आवश्यक है। इसके अलावा, जिस राज्य में आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा आना आवश्यक है।

ये भी पढ़े- यूकेपीएससी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

आयु सीमा 
इस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 साल तय की गई है। इसके अलावा, एससी एसटी के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में छूट रहेगी। 

वेतन
प्रशिक्षु एक वर्ष की अवधि के दौरान 15000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।
 
चयन प्रक्रिया 
इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें चार खंड शामिल किए गए हैं। एग्जाम ऑब्जेक्टिव होगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को अपने आवेदन राज्य से संबंधित स्थानीय भाषा की जानकारी होना चाहिए। अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा में प्रदर्शन, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र के आधार पर होगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी को 800 रुपये, महिला उम्मीदवारों को 600 रुपये और PwBD उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करन होगा। वहीं SC/ST उम्मीदवारों के लिए 600 आवेदन शुल्क देना होगा।  

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट- unionbankofindia.co.in पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर उपलब्ध Application Link पर क्लिक कर दें। 
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज जमा करें।  
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत मे आवेदन पत्र जमा कर इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।