UKPSC Prelims Result 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने यूकेपीएससी संयुक्त राज्य (सिविल) वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2024 का रिजल्ट आज, 28 अगस्त को जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने भाग लिया था, वे, यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट-www.psc.uk.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। 

जुलाई में हुई थी परीक्षा
बता दें, कुल 189 ग्रुप ए और बी सिविल सेवा पदों के लिए पहले चरण की परीक्षा 14 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार लिखित प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे। प्रारंभिक चरण पूरा कर लिया गया है, दूसरे चरणों में आगे बढ़ने के लिए न्यूनतम 33% अंक की जरूरत होती है।

नवंबर में होगी मुख्य परीक्षा
मेन एग्जाम के लिए उम्मीदवार शुल्क 7 से 21 सितंबर तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा 16 से 19 नवंबर 2024 तक होगी।