UKSSSC Constable Recruitment 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के पुलिस विभाग में 2,000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार sssc.uk.gov.in पर 29 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में ग्रुप ‘सी’ कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) और कांस्टेबल PAC/IRB (पुरुष) के पद शामिल हैं। आइए जानते हैं आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां।

परीक्षा तिथि और वेतनमान
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अस्थाई रूप से 15 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 21700-69100 (लेवल-3) वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाएगी। 

पदों का विवरण

  • कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) – 1,600 पद
  • कांस्टेबल PAC/IRB (पुरुष) – 400 पद

पात्रता मानदंड

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। 
  • अतिरिक्त योग्यता: प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष सेवा करने वाले या राष्ट्रीय कैडेट कोर से 'बी' प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। 
  • आयु सीमा: 18 से 22 वर्ष के बीच। उत्तराखंड के SC, ST और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम 5 वर्ष की आयु छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST): पहले चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक मापदंड जांच की जाएगी।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET): PST में सफल होने पर उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाएगा। 
  • लिखित परीक्षा: अंतिम चरण में शारीरिक परीक्षण पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 15 जून, 2025 को लिखित परीक्षा होगी।