UP PCS Prelims Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द ही यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। छात्रों ने आयोग के सामने नॉर्मलाइजेशन का विरोध किया था, जिसके बाद परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई थी। यह एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध होंगे।
22 दिसंबर को होगा एग्जाम
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरी पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। 5,76,154 अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। अभ्यर्थियों को निर्धारित केंद्र पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा। परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा।
और भी पढ़ें:- सरकारी नौकरी की बहार: ऊर्जा विभाग में 2573 पदों पर भर्ती; शिक्षा विभाग में जल्द भरे जाएंगे 35,357 पोस्ट
विरोध के चलते एग्जाम को किया रीशेड्यूल
इससे पहले पीसीएस प्री 7 दिसंबर को होनी थी। अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थे और एक ही दिन में एग्जाम कराने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) समाप्त करने और परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को ध्यान में रखते हुए लोक सेवा आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था। आयोग ने मांग मानते हुए एग्जाम को रीशेड्यूल किया था।
महत्वपूर्ण तिथियां
- एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: दिसंबर 2024 का दूसरा सप्ताह
- परीक्षा तिथि: 22 दिसंबर 2024
- परीक्षा समय: पहली पाली: सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली: दोपहर 2:30 से 4:30 तक
एग्जाम पैटर्न?
यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा में दो पेपर होंगे। जिनमें सामान्य अध्ययन पेपर 1 और सामान्य अध्ययन पेपर 2 है। सामान्य अध्ययन पेपर 1 में 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, सामान्य अध्ययन पेपर 2 में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे। उम्मीदवारों को दोनों पेपर को सॉल्व करने के लिए 4 घंटे का समय मिलेगा। केवल प्री एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार ही फाइनल परीक्षा में बैठ सकेंगे।
पिछले साल 51 केंद्रों पर हुई थी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
बता दें कि पीसीएस के 220 पदों के लिए 5.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पिछले साल पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 51 केंद्रों पर हुई थी।
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
- सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर लॉग इन करें।
- होमपेज पर "What's New" या "Admit Card" सेक्शन में जाएं।
- अब “UPPCS Prelims Admit Card 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे आवश्यक विवरण भरें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।