UPPRPB Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती री- एग्जाम का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त को होगा। ऐसे में अभ्यर्थी को सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार है। यूपीपीआरपीबी अगस्त के दूसरे हफ्ते में सिटी स्लिप जारी करने जा रहा है। एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवार अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, एग्जाम सिटी स्लिप से उम्मीदवारों को उस शहर का नाम पता चल सकेगा, जिसमें उनका री एग्जाम केंद्र स्थित होगा।
इस डेट को होना है एग्जाम
पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्ट में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल एग्जामिनेशन एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी स्टेज में पास उम्मीदवारों को खाली पदों पर तैनात किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 60244 खाली पद भरे जाएंगे।
ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- ऑपिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर city slip के एक्टिव लिंक पर Click करें।
- इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट कर दें।
- अब एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- आखिरी में उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे।