UP Police Constable Re-Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम 23 अगस्त से शुरू होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (uppbpb) ने नोटिस जारी कर एजेंसी को परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर के हर कमरे में दीवार घड़ी लगाने का निर्देश दिया है।
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आगामी UP पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा व बेहतर Time Management के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में दीवार घड़ी (Wall Clock) लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। संबंधित एजेंसी को इसके लिए उचित निर्देश दिये गये है। UPPRPB सभी परीक्षाओं के शुचिता पुर्ण संपादन के लिए प्रतिबद्ध है।
10 शिफ्टों में संपन्न होगी भर्ती परीक्षा
भर्ती बोर्ड ने गुरुवार(8 अगस्त) को नोटिस जारी करके बताया कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यानी कुल 10 शिफ्टों में यह भर्ती परीक्षा संपन्न होगी।
23 अगस्त से शुरू होगा UP Constable Re-Exam
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा अब 23, 24, 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराई जाएगी। बता दें कि फरवरी में आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी।
कई लेयर्स में चेक हुए हैं सुरक्षा इंतजाम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द करते हुए 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया था। अब यूपी पुलिस में रद्द हुई सिपाही भर्ती परीक्षा को दोबारा कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार परीक्षा में कोई गडबड़ी न हो इसे लेकर कई लेयर्स में सुरक्षा इंतजाम किया गया है।
एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी डिटेल्स का इंतजार
इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती होगी। शिफ्ट टाइमिंग डिटेल्स आने के बाद अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी डिटेल्स का इंतजार है। इस बार भी यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड से पहले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी डिटेल्स आने के पूरे आसार हैं। इस बार करीब 15 अगस्त के आसपास एग्जाम सिटी व एग्जाम डेट डिटेल्स जारी हो सकती है। एडमिट कार्ड संभवत: परीक्षा से तीन या चार दिन पहले ही जारी होंगे।
नकल रोकने के लिए कड़े नियम
इस बार यूपी सरकार ने भर्ती परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। नकल करने और करवाने वालों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
पेपर की गड़बड़ी की तुरंत जानकारी दें
परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले केंद्र पर पहुंचे और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं। बोर्ड ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल या धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी है। परीक्षा के दौरान निर्देशों का पालन करें। यदि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी जैसे पेपर लीक या अन्य अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी हो, तो इसे satarkta.policeboard@gmail.com पर ईमेल या 9454457951 पर व्हाट्सएप के जरिए सूचित करें।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- उम्मीदवारों को यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाकर "UP Police Constable Admit Card 2024" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करें।
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।