UPSC CSE Notification 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। 

26 मई को होगी प्री परीक्षा
आयोग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, आवेदन विंडो 05 मार्च 2024 को बंद हो जाएगी और प्री परीक्षा 26 मई 2024 को होगी।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
यूपीएससी सीएसई नोटिफिकेशन के साथ ही एप्लिकेशन फॉर्म भी आ चुका है। अप्लाई करने से पहले आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य होगा।

1056 पदों के लिए भर्ती
बता दें कि UPSC ने इस बार परीक्षा के लिए आयोग ने 1056 वेकेंसी निकाली है। जहां वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए 712 रिक्तियां निकाली गई थीं तो वहीं 2022 के लिए 1011 वेकेंसी और 2023 के लिए 1105 पद विज्ञापित किए गए थे।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा आयु सीमा
कट-ऑफ तिथि पर उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट लागू होगी।

छूट और अधिकतम प्रयास

  • सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस: 32 वर्ष; 6 प्रयास
  • ओबीसी (प्रमाण पत्र के साथ): 32 वर्ष + 3 वर्ष; 9 प्रयास
  • एससी/एसटी: 32 वर्ष + 5 वर्ष; असीमित प्रयास

6 से 12 मार्च में करें आवेदन में सुधार
UPSC CSE प्रीलिम्स 2024 अप्लीकेशन में करेक्शन 6 मार्च से 12 मार्च 2024 तक कर सकेंगे। उम्मीदवार इस दौरान अपने वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) की डिटेल के अतिरिक्त अन्य सभी डिटेल में सशोधन या सुधार कर सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार अपनी अपलोड की गई फोटो और हस्ताक्षर को भी दोबारा अपलोड कर सकेंगे।

पहले आओ पहले पाओ 
UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए निर्धारित 80 परीक्षा शहरों में से उम्मीदवारों को आवंटन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।