UPSC Geo-Scientist Mains: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित हुई थी।

इस दिन होगी परीक्षा
बता दें, यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक मुख्य परीक्षा 22 और 23 जून, को होगी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार परीक्षा से पहले अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  कुल 56 खाली पद भर्ती की जाएगी।

अंतिम परिणाम तक रखें संभाल कर
UPSC ने एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना एक नोटिस जारी कर दी है। आयोग ने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड समय से डाउनलोड कर लें और अंतिम परिणाम घोषित होने तक इसे संभाल कर रखें। परीक्षा कक्ष में उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट  के साथ एक फोटो आईडी कार्ड भी साथ लेकर आना होगा, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड में दर्ज हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों को अपने साथ दो फोटोग्राफ भी लेकर आने होंगे।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को upsc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, UPSC CGS Mains E-admit Card Download पर क्लिक कर दें। 
  • डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर आगे बढें और लॉगिन करें।
  • अपनी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा। 
  • अब चेक कर एक प्रति डाउनलोड कर लें। 
  • आखरी में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।