NDA Admit Card 2025: नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए 2025) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2024 से शुरू हुई जो 9 जनवरी 2025 तक चली। परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही प्रवेश पत्र जारी होंगे। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ऑनलाइन के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 404 खाली पदों को भरा जाएगा

NDA एडमिट कार्ड 2025: कब जारी होगा?
NDA एडमिट कार्ड 2025 की जारी होने की तारीख मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह के आस-पास अनुमानित की जा रही है। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, परीक्षा केंद्र और उम्मीदवार की जानकारी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।

NDA 2025 चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा: 
इस परीक्षा में उम्मीदवारों का गणित और सामान्य ज्ञान (General Ability) से संबंधित ज्ञान परिक्षित किया जाएगा।

SSB इंटरव्यू: 
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें Services Selection Board (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें शारीरिक और मानसिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।

NDA एडमिट कार्ड 2025 ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • "NDA-I 2025 Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी लॉगिन जानकारी (रोल नंबर और पासवर्ड) दर्ज करनी होगी।
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड की सभी जानकारी चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें।
  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर परीक्षा केंद्र पर ले जाएं।