UPSSSC Forest Guard Physical Test Date 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के वन दरोगा की भर्ती के लिए मेन्स की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार लंबे समय से शारीरिक परीक्षण की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे। अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) ने वन दरोगा भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण की तारीख घोषित कर दी है। वन दरोगा के पदों पर शारीरिक पात्रता परीक्षा 12 फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। मेन्स क्वालीफाई अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे।
28 सितंबर को हुई थी परीक्षा
बता दें यूपी फोरेस्ट गार्ड के मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 28 सितंबर 2023 को जारी किया गया था। इस परीक्षा में कुल 1697 उम्मीदवार सफल हुए थे। तब से सफल अभ्यर्थी PET के लिए इंतज़ार कर रहे थे।
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थियों साइट पर पैनी नजर बनाए रखें।
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होते ही नीचे दिए स्टेप के जरिए आप डाउनलोड कर सकेंगे।
- सबसे पहले आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर UPSSSC Physical Test 2024 Admit Card पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड पर क्लिक करके इसका प्रिन्ट निकाल लें।
एडमिट कार्ड अनिवार्य
अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें। शारीरिक परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा।