UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने UPSSSC PET 2023 परीक्षा पास की है। कुल 2700 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है, जो 22 जनवरी 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, 29 जनवरी 2025 को एग्जाम आयोजित की जाएगी।
खाली पदों की संख्या
UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट के कुल 2700 पदों पर भर्ती निकाली है। पदों का विवरण निम्नलिखित है:
- जनरल कैटेगरी: 1099 पद
- एससी: 583 पद
- एसटी: 64 पद
- ओबीसी: 718 पद
- ईडब्ल्यूएस: 238 पद
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
योग्यता:
उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और उनके पास UPSSSC PET 2023 का स्कोरकार्ड होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए भुगतान किया जा सकता है।
सैलरी
जूनियर असिस्टेंट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 ग्रेड पे के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा: चयन के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
- टाइपिंग टेस्ट: इसके बाद उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।
- परीक्षा के प्रश्नपत्र में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन करें और अपना आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आवेदन का कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट रखें।
यह भी पढ़ें- असम शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि में बदलाव, अब जनवरी में होगा एग्जाम