UKPSC PCS Prelims 2024: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बता दें, एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2-2 घंटे की होगी। 

14 जुलाई को होगी परीक्षा
Uttarakhand PCS ने राज्य के 13 जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। आयोग ने 14 जुलाई को परीक्षा आयोजित करेगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाने की डेट जारी नहीं गई है। हालांकि, इससे पहले के पैटर्न को देखें तो एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले जारी किया गया था। आयोग 30 जून को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। 

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे Admit Card
बता दें, Admit Card जारी होने पर उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in. पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले UKPSC ने प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 07 जुलाई, 2024 को किए जाने का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में आयोग ने 14 मई को एक विज्ञप्ति जारी करके परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया था। इस क्रम में अब UKPSC ने न्यू डेट की घोषणा 14 जुलाई के लिए प्रश्न-पत्रों के अनुसार परीक्षा समय का औपचारिक कर दिया है।