WB Anganwadi Recruitment 2024: बाल विकास परियोजना पश्चिम बंगाल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- icdspsbdn.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 18 सितंबर, 2024 है।
पात्रता मानदंड
इस पद के लिए उम्मीदवारों को केवल 12वीं कक्षा या समकक्ष पास होना जरूरी है। इसके अलावा, उम्मीदवार को संबंधित पंचायत समिति का स्थायी निवासी होना चाहिए।
आयु सीमा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष तय की गई है।
वेतनमान
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मे चयनित उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार 4,500 रुपये प्रति माह का मानदेय दिए जाएगा, साथ ही 4,500 रुपये प्रति माह का अतिरिक्त मानदेय भी दिया जाएगा।
कुल खाली पद की संख्या और स्थान
- अंदल में 40 पद पर भर्ती होगी।
- आसनसोल में 139 पद पर
- आसनसोल (2)- 66
- बाराबनी- 44
- पांडवेश्वर- 60
- रानीगंज (ग्रामीण)- 89
- रानीगंज (शहर)- 38
- सालनपुर- 52
- दुर्गापुर (1)- 06
- दुर्गापुर (2)-15
- फरीदपुर- 41
- जमुरिया (शहर) - 22
- कांकसा- 114
- कुल्टी- 108
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट icdspsbdn.in icdspsbdn.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर, "Apply for AWW/AWH" लिंक पर Click करें।
- अब एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद नए खुले पेज पर, अपना नाम और मोबाइल नंबर का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन करें।
- अब दिए गए निर्देशों का पालन करें। और आवेदन प्रक्रिया के बाकी हिस्सों को पूरा करें।
- अंत में आवेदन पत्र जमा कर इसकी एक कॉपी अपना पास रख लें।