08 Jun 2024
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2021 का परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
कई छात्रों को सफलता और असफलता मिली। लेकिन ज्यादातर असफल छात्र रिजल्ट खराब होने के बाद हताश हो जाते हैं।
हताश होने वाले छात्रों के लिए एमपी के हरदा की प्रियल यादव मिसाल हैं।
11वीं में फेल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत से काम लिया। प्रियल यादव MPPSC में टॉप किया, उन्होंने 6वां रैंक हासिल किया है। अभी वे इंदौर में तैनात हैं।
प्रियल यादव खिरकिया जिले की रहने वाले किसान विजय यादव की बेटी हैं। उनके पिता खेती-किसानी करते हैं और मां गृहिणी हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाके की रहने वाली हूं जहां लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाती है, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझ पर जल्दी शादी करने का दबाव नहीं बनाया और मुझे पढ़ने की पूरी आजादी दी।
प्रियल 11वीं में फेल हो गई थीं, लेकिन इस नाकामी से मायूस होने के बजाय उन्होंने पढ़ाई में कड़ी मेहनत का रास्ता अख्तियार किया जिसके बूते वह राज्य सेवा परीक्षा में लगातार तीसरी बार चुनी गई हैं।