Hair Care After Playing Holi : होली रंगों का त्योहार है और इन रंगों से बचकर आप कहीं नहीं जा सकते, जिस तरह से त्वचा की देखभाल आपको करनी पड़ती है उसी तरह से बालों को भी बचाना होगा। क्योंकि कई बार कुछ ऐसे रंग होते हैं, जिसमें केमिकल मिला होता है। इसलिए अगर सही तरीके से देखभाल न की जाए, तो बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो सकते हैं। इसी संदर्भ में यहां हम आपको कुछ आसान और असरदार तरीके बताएंगे, जिससे आप बिना किसी नुकसान के अपने बालों को जल्दी साफ करके स्वस्थ भी रख सकते हैं। 

बाल धोने का सही तरीका अपनाएं 

  • पहले बालों को किसी मुलायम ब्रश से हल्का झाड़ लें, ताकि सूखा रंग हट जाए।
  • इसके बाद नारियल, बादाम या जैतून के तेल से स्कैल्प और बालों की अच्छी तरह मसाज करें। तेल रंग को कम करने में मदद करेगा।
  • कम से कम 30 मिनट तक तेल को लगा रहने दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से बाल धो लें।
  • इसके बाद शैंपू का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे मसाज करते हुए झाग बनाएं।
  • शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं, ताकि नमी बरकरार रहे। 

इसे भी पढ़े : Holi 2025: 'बुरा न मानो होली है'... इन प्यारे क्वॉट्स के साथ अपने करीबियों को दें होली की बधाई, देखें फोटो

हेयर सीरम और नेचुरल मास्क लगाएं

  • शैंपू और कंडीशनिंग के बाद हेयर सीरम का इस्तेमाल करें, ताकि बाल नर्म और सुलझे रहें।
  • आप एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। यह बालों को मुलायम बनाकर रखता है। 

ब्लो ड्राई करने से बचें

  • बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर करने से बचें। 
  • अगर जल्दी सुखाने की जरूरत है तो धूप में कुछ देर बैठ सकते हैं। 
  • बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। 

होली खेलने के बाद बालों की देखभाल करना मुश्किल नहीं है, बस सही तरीके अपनाने की जरूरत है। सही तरह से बालों को धोना, नेचुरल मास्क लगाना और हेयर सीरम का इस्तेमाल करना होगा। होली का मजा जरूर लें, लेकिन अपने बालों की सेहत का भी ध्यान रखें।