Washing Machine: आजकल ज्यादातर घरों में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाने लगा है। वॉशिंग मशीन के यूज से समय की बचत के साथ मेहनत भी कम लगती है। हालांकि मशीन की समय-समय पर क्लीनिंग और मेंटेनेंस भी जरूरी होता है। अगरा ऐसा न किया जाए तो वॉशिंग मशीन की सर्विस लाइफ घटती है। कई लोग मशीन क्लीनिंग और मेटेंनेंस के लिए मैकेनिक का सहारा लेते हैं, लेकिन आप चाहें तो खुद ही मशीन को मेंटेन रख सकते हैं। 

अपनी वॉशिंग मशीन को लंबे समय तक अच्छी तरह से काम करने के लिए, समय-समय पर उसकी सफाई जरूरी होती है। ये कुछ टिप्स हैं जिनकी मदद से आप बिना किसी मैकेनिक की मदद के अपनी वॉशिंग मशीन की सफाई कर सकते हैं।

वॉशिंग मशीन मेंटेनेंस टिप्स

महीने में एक बार करें ये काम
डिटर्जेंट डिस्पेंसर साफ करें: डिटर्जेंट डिस्पेंसर में अक्सर डिटर्जेंट के दाने जम जाते हैं। इसे साफ करने के लिए आप एक पुराना टूथब्रश और गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रबर सील साफ करें: रबर सील में फफूंद और गंदगी जमा हो सकती है। इसे साफ करने के लिए आप एक पुराने टूथब्रश और सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ड्रेन पाइप साफ करें: ड्रेन पाइप में अक्सर बाल और धूल जमा हो जाते हैं। इसे साफ करने के लिए आप एक पुराना टूथब्रश या पतली तार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: How to Clean Walls: बच्चों ने दीवार को कर दिया है गंदा, दाग-धब्बे छुड़ाने में काम आएंगे 5 तरीके, चमक जाएगी वॉल

हर तीन महीने में करें ये काम
गर्म पानी से धोएं: मशीन को खाली चलाएं और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इससे मशीन के अंदर की गंदगी और बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल करें: एक कप बेकिंग सोडा और एक कप सिरका को मशीन में डालकर खाली चलाएं। इससे मशीन की गहरी सफाई होगी।
ड्रम साफ करें: ड्रम को साफ करने के लिए आप एक पुराने तौलिये को सिरके के घोल में भिगोकर ड्रम को पोंछ सकते हैं।

साल में एक बार करें ये काम
मशीन को बाहर से साफ करें: मशीन को बाहर से साफ करने के लिए आप एक नम कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मशीन को हिलाएं: मशीन को हिलाकर देखें कि कहीं कोई हिस्सा ढीला तो नहीं है।
पैनल को खोलकर देखें: अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप मशीन के पैनल को खोलकर अंदर देख सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो किसी मैकेनिक से मदद लें।

इसे भी पढ़ें: Henna Apply: बालों को नेचुरल रंग देकर मजबूत बनाती है मेहंदी, सीख लें लगाने का सही तरीका, आएगी नई चमक

कुछ अतिरिक्त टिप्स
मशीन को ओवरलोड न करें: मशीन को ओवरलोड करने से मोटर पर ज्यादा दबाव पड़ता है।
सही मात्रा में डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें: ज्यादा डिटर्जेंट डालने से कपड़े खराब हो सकते हैं और मशीन में झाग भी हो सकता है।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)