Home Remedies : तनाव, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, गलत खानपान और प्रदूषण की वजह से आपके बाल झड़ने लगते हैं। जिसके कारण कई लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स लगाने लगते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कभी-कभी समस्या को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय सबसे बेहतर और सुरक्षित होते हैं। आज हम आपको दो आसान और असरदार घरेलू सीरम के बारे में बताएंगे, जो झड़ते बालों को रोकने में मदद करेंगे और बालों को मजबूत बनाएंगे।

गुलाब जल और बादाम तेल सीरम

  • एक छोटी बोतल लें और उसमें 2 चम्मच बादाम तेल डालें।
  • इसमें 5-6 बूंद गुलाब जल मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाएं ताकि दोनों तेल अच्छे से मिल जाएं।
  • बाल धोकर अच्छे सुखा लें, इसके बाद इस सीरम को लगाएं।
  • इसे अपनी उंगलियों से स्कैल्प में हल्के हाथों से मसाज करें।
  • बालों की लंबाई पर भी इस सीरम को लगा सकते हैं।   

इसे भी पढ़े : Home Remedies : ठंड के दिनों में करें तिल के तेल से मालिश, जानिए इसके बेहतरीन फायदे

एलोवेरा और नारियल तेल सीरम

  • ताजा एलोवेरा जेल निकालें और 2 चम्मच लें।
  • इसमें 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स करें ताकि एक गाढ़ा और स्मूद सीरम बन जाए।
  • बाल धोने के बाद इस सीरम को अपने सूखे बालों में लगाएं।
  • उंगलियों की मदद से इसे स्कैल्प में धीरे-धीरे मसाज करें। 

(Desclaimer) : ये सामाग्री सिर्फ जानकारी के लिए दी गई है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह लें।