Hairstyle for Saree Look : शादी, ऑफिस या किसी पार्टी में जाने के लिए साड़ी पहनने का मन तो हम बना लेते हैं। लेकिन कई बार साड़ी के साथ सही हेयरस्टाइल बनाना तय नहीं कर पाते, क्या आपके साथ भी ऐसा होता है ? तो साड़ी के साथ सही हेयरस्टाइल चुनना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह आपके पूरे लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका साड़ी लुक सबसे अलग और खूबसूरत लगे, तो यहां दिए गए हेयरस्टाइल्स को जरूर ट्राई करें।
ट्रेडिशनल बन बना कर देखें
- सबसे पहले बालों को कंघी करके पीछे की ओर ले जाएं।
- मिडिल पार्टिंग करें और बालों को लो या हाई बन में बांध लें।
- बन को स्थिर रखने के लिए बॉबी पिन और हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें।
- इसे गजरे या फूलों से सजाएं।
- यह हेयरस्टाइल आपकी साड़ी की खूबसूरती को और निखारता है।
- गजरा या हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल आपके लुक को शाही बना देता है।
इसे भी पढ़े : hair Wash: सर्दी में गर्म पानी से बाल धोएं या नहीं? हेयर क्लीनिंग का सही तरीका जान लें, नहीं होगी परेशानी
पफ और पोनीटेल बनाएं
- सबसे पहले बालों के आगे के हिस्से को थोड़ा सा लें और उसे हल्का पफ बनाकर बॉबी पिन से फिक्स करें।
- बाकी बालों को पीछे की ओर ले जाकर पोनीटेल बांधें।
- अगर आपके बाल स्ट्रेट नहीं हैं, तो पोनीटेल को स्टाइलिश बनाने के लिए बालों को स्ट्रेटनर या कर्लर से स्टाइल करें।
- यह हेयरस्टाइल कैजुअल से लेकर ऑफिस के लिए परफेक्ट है।
- यह लंबे और मध्यम बालों वाली महिलाओं के लिए सही है।
ओपन हेयर लुक ट्राई करें
- बालों को वॉल्यूम देने के लिए पहले ब्लो ड्राई करें।
- आप चाहें तो बालों को हल्का कर्ल या वेवी लुक दे सकती हैं।
- हेयरलाइन पर छोटा सा पफ बनाकर बालों को खुला छोड़ दें।
- बालों को शाइन देने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल करें।
- यह लुक काफी नेचुरल और सॉफ्ट दिखाई देता है।
- यह हर तरह की साड़ी के साथ अच्छा लगता है, खासकर पार्टीवेयर या फैंसी साड़ी के साथ बेहतरीन लगता है।