Hindi Diwas Poems: भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए देशभर में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1949 में संविधान द्वारा हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया था।
इस खास पल को ध्यान में रखते हुए और हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए सन् 1953 से हर साल पूरे भारत में 14 को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा। इसलिए इस दिन देश के सभी स्कूल, क़ॉलेजों में हिंदी भाषा का उत्सव धूम-धाम से आयोजित किया जाता है। अगर आप भी हिंदी दिवस के खास अवसर पर परफॉर्म करने के लिए कोई अच्छी से कविता ढूंढ रहे हैं तो आज हम यहां कुछ प्रसिध्द कवियों की कविताएं लेकर आए हैं। आइए जानते हैं...
हिंदी हैं हम" - डॉ. रामविलास शर्मा
"हिंदी हैं हम, वतन है हिंदुस्तान
हमारी पहचान है हिंदी का नाम
हिंदी हमारी मातृभाषा है
हमें हिंदी पर गर्व है"
ये भी पढ़ेः- शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को भेजें खास अंदाज में शुभकामनाएं संदेश
"हिंदी की बात" - हरिवंश राय बच्चन
"हिंदी की बात हो रही है
दुनिया भर में हिंदी की बात
हिंदी हमारी शान है
हिंदी हमारी जान है"
"मातृभाषा हिंदी" - सोहनलाल द्विवेदी
"मातृभाषा हिंदी मेरी माँ है
मैं हिंदी का बेटा हूँ
हिंदी मेरी पहचान है
हिंदी मेरी शान है"
ये भी पढ़ेः- अपने पसंदीदा टीचर का दिन बनाना है खास, तो उन्हें दें ये 7 बेहतरीन तोहफे
"हिंदी दिवस" - गोपालदास नीरज
"हिंदी दिवस की बधाई हो
हिंदी के प्रेमियों को बधाई हो
हिंदी हमारी भाषा है
हिंदी हमारी संस्कृति है"
हिंदी है भारत की बोली- गोपाल सिंह नेपाली
"हो कान पवित्र इसी सुर में
इसमें ही हदय तड़पने दो
हिंदी है भारत की बोली
तो अपने आप पनपने दो"