Asli Heeng ki Pahchan: भारतीय भोजन को स्वादिष्ट बनाने में हींग का अहम रोल है। हींग न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि ये शरीर के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। हींग एक महंगा मसाला है, यही वजह है कि मार्केट में मिलावटी हींग भी धड़ल्ले से बिकती है। अगर नकली हींग खरीद ली जाए तो ये न सिर्फ जेब पर भारी पड़ती है, बल्कि शरीर को भी नुकसान पहुंचा सकती है।
आप मार्केट से हींग खरीदकर लाए हैं, लेकिन उसकी शुद्धता को लेकर मन में आशंका है। ऐसे में कुछ तरीकों से हींग के असली या नकली होने की पहचान कर सकते हैं। आइए जानते हैं असली हींग की पहचान के टिप्स।
असली हींग कैसे पहचानें?
रंग: आप अगर पहली बार हींग खरीद रहे हैं तो उसके रंग पर खास ध्यान दें। दरअसल, असली हींग का रंग हल्का भूरा होता है। यदि हींग का रंग बहुत चमकदार या बहुत गहरा है, तो संभवत: इसमें मिलावट हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Sambar Masala: बाजार से खरीदकर लाते हैं सांभर मसाला? इन मसालों की मदद से घर में 10 मिनट में कर लें तैयार
गंध: हींग एक ऐसा मसाला है जो दूर से ही महक देने लगता है। असली हींग की ये खासियत है कि इसकी गंध बहुत तेज और विशिष्ट होती है। इसे सूंघकर आप आसानी से असली और नकली हींग में अंतर कर सकते हैं। इतना ही नहीं हींग हाथों में लगने पर काफी देर तक महकती रहती है।
पानी में घोलकर: हींग असली है या नहीं, इसकी पहचान आप एक छोटे से तरीके से भी कर सकते हैं। थोड़ी सी हींग को लेकर पानी में घोलें। असली हींग को पानी में घोलने पर पानी दूधिया सफेद रंग का हो जाता है। यदि पानी का रंग बदलता है या कोई अवशेष रह जाता है, तो हींग नकली हो सकती है।
आग पर जलाकर: पानी में घोलकर हींग की पहचान के अलावा हींग को जलाकर भी इसकी पहचान की जा सकती है। असली हींग को आग पर जलाने पर यह जलती हुई लौ के साथ जलती है और इसकी गंध और तेज हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: Bitter Gourd: कड़वेपन की वजह से नहीं खाते करेला? 4 तरीकों से दूर कर सकते हैं सब्जी की कड़वाहट
कीमत: हींग असली होने का एक पैमाना उसकी कीमत भी होती है। दरअसल, असली हींग की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। यदि आपको बहुत सस्ती कीमत में हींग मिल रही है, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इसमें मिलावट हो सकती है या हींग पूरी तरह से नकली हो सकती है।